
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की गर्मी विश्व प्रसिद्ध है । यहाँ की गर्मी, उपर से सड़कों की धूल मानव स्वास्थ्य को अधिक प्रभावित कर रहे हैं । यहाँ के नागरिक इससे निजात पाने के लिये उपाय ढूढ़ते हैं । अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक चिंतित हैं । रायपुर शहर में न बड़ी पार्क है, न बाग-बगीचा यहाँ जाकर टहला जा सके । सुन्दर नगर, रिंग रोड धमतरी, भिलाई मार्ग पर बसा हुआ है। जहाँ ते सेवा निवृत्त कर्मचारी, अध्कारियों ने गर्मी से राहत पाने के लिये सुबह 4.00 बजे से सड़को में घुमते-फिरते नजर आते हैं । श्री लक्ष्मण राव सप्रे सबसे अधिक आयु के व्यक्ति हैं । आठ दस के समूह में घूमने निकलते हैं । हँसी,मजाक, राजनीतिक, साहित्यिक चर्चा कर समय बिताने हैं । कुछ युवक अपना स्वास्थ्य ठीक करने के लिये पी. टी. एवं योगाभ्यास भी करते हैं ।
श्री माथनसाव ने दस बारह मित्रों को लेकर एक हंसोड़ संघ बना लिये हैं । जो सब मिलकर जोर-जोर से हँसते हैं । आस-पास के निवासी और सुबह घुमने वालों को पता चल जाता है कि हंसोड़ संघ वाले आ गये हैं । दिनों-दिन संघ की सदस्यों में वृद्धि हो रही थी। श्री सप्रे जी ने कहा-डॉक्टर साहब आप भी कोलिहा संघ का सदस्य क्यों नहीं बन जाते, मैंने कहाँ सप्रे जी जब आप अध्यक्ष बन जायेंगे तब मैं सदस्य अवश्य बन जाऊंगा । सभी सदस्य जोर-जोर से ठहाके लगाकर हंस पड़े कोलिहा संघ जिन्दाबाद के नारे लगने लगे । उधर से हंसोड़ संघ वाले हा-हा.....कर हँसने लगे ।
88888888888888
प्रस्तुतिः सृजन-सम्मान, छत्तीसगढ़
No comments:
Post a Comment